मेरा नाम इन्द्रजित शबर है। में ओडिशा के रहने वाला हूं। में सरकारी स्कूल में शिक्षक का काम करता हू। में आदिवासी परिवार से आता हूं। मेरा पढ़ाई सरकारी स्कूल में हुई है।
श्री श्री ठाकुर अनूकूल चन्द्र आधुनिक युग में पुरुषोंत्तम है। उनको गुरु के रूप में पाना बहुत सैभाग्य की बात है। उनके लिखि हुइ सत्यानुरण ग्रन्थ पढ़ना बहुत ही पुण्य कार्य है। क्यों कि इस मे हर समस्या का हाल मिल जाता है।